शहर के अलग अलग जगहो में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

शहर के अलग अलग जगहो में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर पुलिस की कार्यवाही

# 08 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये

# मौके से आरोपियों के कब्जे से 15,000/- रूपये नगदी एवं 52 पत्ते बरामद

# थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

# छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा-3 के तहत् की गई कार्यावाही

नाम आरोपी –

1. मनीराम पिता स्व. तातीराम उम्र 49 साल नि. आड़ावाल जगदलपुर
2. इंदर नाग पिता रामचंद नाग उम्र 33 साल नि. कुम्हारपारा जगदलपुर
3. सुनील एकाम पिता चमरूराम उम्र 37 साल नि. गांधीनगर वार्ड जगदलपुर
4. परसुराम ठाकुर पिता लच्छुराम ठाकुर उम्र 27 साल नि. कुम्हारपारा जगदलपुर
5. महेत्तर राम माली पिता उरधव उम्र 48 साल नि. कुम्हारपारा जगदलपुर
6. सोनसिंग सिन्हा पिता सोमारू सिन्हा उम्र 32 साल नि. धनियालुर जगदलपुर
7. रामेश्वर ठाकुर पिता युदनाथ ठाकुर उम्र 27 साल नि. कुम्हारपारा जगदलपुर
8. किशन मौर्य पिता स्व. मंदर मौर्य उम्र 42 साल नि. आडावाल आवासप्लांट जगदलपुर

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज जुआ, सट्टा पर अभियान चलाकर जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर में मैत्रीसंघ गली, कुम्हारपारा भवानी चैक एवं जमाल मिल गली में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीम तैयार कर, दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। टीम द्वारा रेड कार्यवाही के दौरान 03 अलग- अलग स्थानों पर 08 जुआड़ियो जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनसे कुल 15,000/- रुपए मौके पर जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरूद्व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लेकर आरोपियो को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उपनिरी. – लोकेश्वर नाग
सउनि. – लंबोदर कश्यप
प्र.आर. – अनंत बघेल,देवचरण पेन्द्रो
आर. – युवराज सिंह ठाकुर एवं मनोज मानिकपुरी

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This