मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

Must Read

Five coaches of goods train derailed in Deepka railway siding.

कोरबा। एसईसीएल के दीपका रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी के पांच डिब्बे से पटरी से उतरने कोल डिस्पेच प्रभावित हुआ है। जानकारी के अनुसार कोयला लोड करने दीपका रेलवे साइडिंग जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे से पटरी से उतर दूर जाकर पलट गए।

घटना में यार्ड की सभी लाइन ब्लाक हो गई और 15 घंटे से अधिक समय तक कोयला लदान प्रभावित हो गया। इससे आधा दर्जन से ज्यादा मालगाड़ी में कोयला लदान नहीं हो सका। सूचना मिलते ही एआरटी रेस्क्यू टीम द्वारा डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

साऊथ ईस्टर्न कोलफिल़्डस लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका खदान से निकलने वाले कोयला के लिए दीपका में रेलवे साइडिंग बनाया गया है। यहां से छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रांत को कोयला भेजा जाता है। बताया जा रहा है कि रेल ट्रेक पर कोयला चूरा गिरने से ये हादसा हुआ है।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This