Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर. जिले में रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. नेशनल हाईवे 63 पर आज भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाइवे 63 पर आज एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय दिव्यांश कार्तिक, 24 वर्षीय तुषार शर्मा, 24 वर्षीय तजेंद्र ठाकुर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मृतक दंतेवाड़ा जिले के रहने वाले थे और मारुती कार शो रूम में काम करते थे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. तीनों युवकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है. आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज भी खंगाला जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों से हादसे को लेकर पूछताछ जारी है.