शहर के अलग-अलग स्थानो में जुआ, सट्टा खेलाने वाले सटोरियों पर पुलिस की पुनः कार्यवाही

Must Read

शहर के अलग-अलग स्थानो में जुआ, सट्टा खेलाने वाले सटोरियों पर  पुलिस की पुनः कार्यवाही

* 03 सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

* आरोपियो के कब्जे से रूपये 19,520/- नगद बरामद

* मौक से 15नग सट्टा पर्ची व नगदी रकम जप्त

* छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत् की गई सभी आरोपियों पर कार्यवाही

नाम आरोपी-
1.राहुल चंदेल पिता धनसिंग चंदेल उम्र 27 साल नि. बैलाबाजार जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

2.हिमांशु आनंद पिता मुकश आनंद उम्र 25 साल नि. बालाजी टेंट हाउस मदर टेरेसा वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

3. भावेश सिंह पिता स्व. गोपीसिंह उम्र 29 नि. कुम्हारपारा एससीआई गोदाम के सामने जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में शहर में अवैध रूप से सट्टा पर्ची के जुआ खेलाते पाये गये तीन सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा शहर में सट्टा पर्ची अंको पर रूपये का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा खेलाने की सूचना पर, उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेष्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग अलग टीम गठित किया गया। उक्त टीमो के द्वारा शहर में संजय मार्केट,नयापारा तथा कुम्हारपारा में तीन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। जिनके द्वारा रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा अंक लगाकर जुआ सट्टा खेलाते पाया गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना अपना नाम-1. राहुल चंदेल नि. बैलाबाजार जगदलपुर 2. हिमांशु आनंद नि. मदर टेरसा वार्ड जगदलपुर एवं 3. भावेश सिंह नि. कुम्हारपारा जगदलपुर का रहने वाले बताये। जिनके मौके पर ही आरोपी राहुल चंदेल के कब्जे से नगदी रकम 2450/-रूपये व सट्टा पर्ची 06 नग, आरोपी हिमांशु आनंद के कब्जे से नगदी रकम 8020/-रूपये व सट्टा पर्ची 05 नग तथा 3. आरोपी भावेश सिंह के कब्जे से नगदी रकम 9050/-रूपये व सट्टा पर्ची 04 नग को बरामद कर, जप्त किया गया है। तीनो आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उपनिरी. – प्रमोद सिंह ठाकुर,अमित सिदार, भुनेश्वर चंद्रवंशी
सहा.उपनिरी. – लंबोदर कश्यप
प्रआर. – अनिल कन्नौजे, अनंतराम बघेल, संजीव मिंज, उमेश चंदेल
आरक्षक – भुपेन्द्र नेताम,युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार,नकुल नुरूटी

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This