अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

* आरोपिया के कब्जे से महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आरोपिया का नाम :- श्रीमती शान्तिबाई पति नागेश्वर उम्र 50 वर्ष निवासी माड़िया चौक मौसम कार्यालय के सामने जगदलपुर

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 23. 10.2023 को बोधघाट पुलिस को जरिए मुखबिर देसी हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बिक्री करने की सूचना के आधार पर बोधघाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल माड़िया चौक मौसम कार्यालय के सामने पहुंचकर तस्दीक किये जहां आरोपिया शांति बाई पति नागेश्वर उम्र 50 वर्ष निवासी माड़िया चौक मौसम कार्यालय के सामने जगदलपुर के कब्जे से कुल 10 लीटर देसी हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कीमती 2000/- रुपए मिला जिसे मौके में ही गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए उक्त आरोपिया को गिरफ्तार किया गया, थाना बोधघाट में धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया शांति बाई को न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया |

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक :- कविता धुर्वे
स. उ. नि.:- कांतो पानी
प्रधान आरक्षक :- सोनमनी मंडावी
आरक्षक :- प्रकाश नायक, मोनिका नरेटी

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This