वाहन चेकिंग के दौरान कार से साड़ी एवं कपड़ो से भरे बैग को निगरानी दल ने किया जब्त

Must Read

During vehicle checking, the surveillance team seized a bag full of saree and clothes from the car.

जांजगीर-चाम्पा जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निगरानी दल के द्वारा पामगढ़ और चाम्पा में साड़ी और कपड़े जब्त किए गए हैं. दोनों मामले में पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई की है.

पहली कार्रवाई पामगढ़ के अंबेडकर चौक में हुई. यहां वाहन चेकिंग के दौरान कार से साड़ी एवं कपड़ो से भरे बैग को निगरानी दल ने जब्त किया है. बैग में 425 नग साड़ी, गमछा समेत अन्य कपड़ा जब्त किया है. जब्त कपड़े को पामगढ़ थाना के सुपुर्द किया गया है.

दूसरी कार्रवाई चाम्पा के हथनेवरा गांव में NH-49 पर निगरानी दल ने कार से 136 नग साड़ी को जब्त किया है और दस्तावेज प्रस्तुत करने पर धारा 102 के तहत कार्रवाई की है. निगरानी टीम ने कार को भी जब्त किया है.

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This