नवरात्रि मेले में लगे झूले में आया करंट, 14 साल की बच्ची की हुई मौत…

Must Read

नवरात्रि मेले में लगे झूले में आया करंट, 14 साल की बच्ची की हुई मौत…

मध्यप्रदेश – नवरात्रि में दर्शन के लिए मंदिर आए एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। नवरात्रि मेला ग्राउंड में लगे झूले में करंट आने से एक 14 साल की बच्ची की मौत हो गई, वही इस हादसे में 8 साल का उसका भाई भी करंट की चपेट में आ गया जिसे पिता ने किसी तरह बचा लिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार घटना रविवार रात करीब 12:00 बजे की है। 14 साल की कनक रनवासी अपने 8 साल के भाई के साथ झूला झूल रही थी। यह परिवार हातोद (इंदौर) का रहने वाला है। झूला रुकते ही कनक नीचे उतरी तो प्लेटफार्म पर उसे करंट का झटका लगा। वह मदद के लिए चलाई तो भाई ने बहन को पकड़ लिया।

बहन को पकड़ते ही भाई भी कारण की चपेट में आ गया। पिता ने जैसे ही बेटे को पकड़ा तो उन्हें भी करंट लगा जिसके बाद उन्होंने तुरंत बेटे को अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद कनक बेहोश हो गई। माता-पिता अपने बच्चों को बेहोशी की हालत में उठाकर अस्पताल लेकर गए जहां उसे एमवाय ले जाने की सलाह दी गई।

देर रात करीब 1:00 बजे बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मेले में मौजूद कई बच्चों को करंट लगी थी। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है वही एक बार बड़ी लापरवाही फिर से सामने आई है।

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This