व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन के लिये स्थापित विभिन्न कक्ष का किया अवलोकन

Must Read

व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन के लिये स्थापित विभिन्न कक्ष का किया अवलोकन

सूरजपुर- व्यय प्रेक्षक  श्रीजु एस एस द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन में निर्वाचन के लिए स्थापित विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र- प्रेमनगर (04), भटगांव (05) व प्रतापपुर (06) के नामांकन कक्ष का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने क्रमवार एमसीएमसी, ईईएम कंट्रोल रूम, सी विजिल, पोस्ट बैलेट कक्ष, निर्वाचन कंट्रोल रूम, एमसीसी शाखा, राजनीतिक रैली एवं सभा, अस्थाई पार्टी कार्यालय, चुनाव प्रचार हेतु वाहन, दुर्गा पंडाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाई गई अनुमति शाखा का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित सेल प्रभारियों से सेल के कार्य प्रणाली के सम्बंध में जानकारी मांगी और निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का निष्ठा पूर्वक पालन करने की सलाह दी। स्थापित सेल के संबंधित प्रभारी व दल के अन्य सदस्यों से कार्य के सम्बंध में गहन चर्चा भी की।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक  आई. कल्याण ऐलिसेला, अपर कलेक्टर  नयनतारा सिंह तोमर, जिला पंचायत सीईओ  लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रियंका वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Latest News

बीजेपी के दिग्गज नेता नारायण चंदेल के भाई शेखर का मिला शव, रेल पटरी के किनारे पुलिस ने किया बरामद।

बीजेपी के दिग्गज नेता नारायण चंदेल के भाई शेखर का मिला शव, रेल पटरी के किनारे पुलिस ने किया...

More Articles Like This