छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकट वितरण पर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ा बयान आया सामने

Must Read

Statement of Deputy CM TS Singh Dev on ticket distribution of Congress candidates in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पहुंचे यहां वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान मीडिया से बातचीत से करते हुए टीएस सिंहदेव ने टिकट वितरण पर बयान देते हुए कहा कि सब कुछ सर्वे के आधार पर हुआ है।

गोपाल प्रसाद गुप्ता का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था और वह टीएस सिंहदेव के क़रीबी माने जाते थे आज उनके परिजनों से मुलाकात करते करते हुए उनका हालचाल जाना,उनके साथ उनके भतीजे आदित्य शरण सिंहदेव भी मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूरे छग में टिकट का वितरण सर्वे के आधार पर हुआ है और कई बार सर्वे किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव की तैयारी पिछले 5 सालों से चल रही थी। टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस बार किसी के राय पर काम नही हुआ है और न ही चेहरा देखकर निर्णय लिया गया है।

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This