विधानसभा चुनाव के दौरान भी ईडी की कार्यवाही छत्तीसगढ़ में जारी, यहां मारा गया छापा

Must Read

ED proceedings continue in Chhattisgarh even during assembly elections

धमतरी. ईडी की दो टीम धमतरी और कुरूद में दबिश दिया है. जिससे जिले मे हडकंप मच गया है.वही ईडी की टीम धमतरी में बंद कमरे में पूछताछ कर रही है.

बता दे कि प्रर्वतन निदेशालय की टीम राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर के कुरूद स्थित राईस मिल और घम में दबिश दिया है. लेकिन रोशन चंद्राकर अपने परियार के साथ निजी काम से दस दिनो से बाहर है.

इसी तरह धमतरी के अधारी नवागांव वार्ड स्थित मार्कफेड ऑफिस पहुँचे है. वही टीम जैसे ही पहुंचे यंहा के सभी कर्मचारियों के मोबाईल फोन को जप्त कर लिया. जिसके बाद आफिस में डीएमओ सुनील सिंह राजपूत से पूछताछ कर रही है.

बता दे कि डीएमओ एक सप्ताह पहले ही धमतरी का चार्ज लिया है. जिले में दोनो जगह मिलाकर करीब 10 की संख्या में ईडी के अधिकारी पहुंचे है. बहरहाल अब तक ये नही पता चल पाया है कि ईडी की टीम यंहा क्यों पहुंची और किसी चीज को लेकर पूछताछ कर रही है.

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This