वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार से नौ किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के गहने किए गए जब्त

Must Read

Today again during vehicle checking, police found jewelery from the vehicle.

कोरबा। नौ किलोग्राम चांदी और 50 ग्राम सोना समेत करीब दस लाख कीमती गहनों के साथ एक कार जब्त कर ली गई है। यह कार दीपका थाने अंतर्गत बनाए गए चेक प्वाइंट पर जांच के लिए रोकी गई थी। मामला संदिग्ध नजर आने पर कार्यवाही की गई।

विधानसभा चुनाव के मद्देनहर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जिला पुलिस को अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और रोकने सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसका पालन सुनिश्चित करते हुए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मेंं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को दीपका स्टॉफ वाहन चेकिंग के लिए नोनबिर्रा रोड गई थी। नोनबिर्रा पाली रोड के पास मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पाली की ओर से एक व्यक्ति मारुति वेगानार कार में आ रहा था। उसे रोककर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम चंद्रकांत सोनी पिता अजय सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन बलौदा जिला जांजगीर का रहने वाला बताया। कार को चेक करने पर डिक्की में रखे करीबन 9 किलो ग्राम चाँदी व करीबन 50 ग्राम सोने के करीब दस लाख कीमती आभूषण बरामद हुए। उसके संबंध में बिल मांगने पर कोई बिल पेश नही किया। यह जेवर संदिग्ध प्रतीत होने पर गवाहों के सक्षम जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This