Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 07 फरवरी 2025: आगामी पंचवर्षीय नगरीय निकाय और पंचायती चुनाव 2025 को देखते हुए बस्तर पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। शहर के निगरानीशुदा बदमाशों, गुंडों और उपद्रवी तत्वों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
पुलिस का अपराधियों पर सख्त पहरा
बस्तर पुलिस अधीक्षक (SP) श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्री माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) श्री आकाश श्रीमाल की देखरेख में पुलिस टीम ने अपराधियों पर शिकंजा कसा।