चेकिंग के दौरान मिले 8 लाख रुपए कैश, पुलिस ने किया जप्त….

Must Read

चेकिंग के दौरान मिले 8 लाख रुपए कैश, पुलिस ने किया जप्त….

कोरबा – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरबा पुलिस द्वारा जगह – जगह लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। कोरबा जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर अवैध कैश फ्लो रोकने विशेष अभियान चलाई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चंद्र नगर के नेतृत्व में 16 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान बांगो बैरियर के पास एक व्यक्ति के पास से 800000 रुपए नगद बरामद किए हैं।

CGPSC SCAM 2023 – पीएससी में चयनित बनेंगे पक्षकार, हाई कोर्ट ने दिया निर्देश…

बताया जा रहा है कि उक्त रकम महेंद्र सिंह पिता हवेली राम उम्र 63 वर्ष निवासी दुर्गापुर बंगाल, थाना काक्सा, जिला – वर्धमान (पश्चिम बंगाल) से नगदी रकम 800000 रुपए को परिवहन करते बरामद किया गया है, जिसके संबंध में उसके द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त रकम को 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त किया गया है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष नगर, उप निरीक्षक महासिंह, सहायक उप निरीक्षक सुखलाल सिदार, प्रधान आरक्षक शिव शंकर परिहार, आरक्षक अभिषेक पांडे, सुरेश, रामकुमार पैकरा, लालचंद शामिल रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This