Wednesday, March 12, 2025

यातायात पुलिस सूरजपुर द्वारा सड़क पर गलत तरीके से खड़ी वाहनों पर की कार्यवाही, यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने में सहयोग करने की अपील

Must Read
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर यातायात पुलिस के द्वारा चेम्बर ऑफ कार्मस के अध्यक्ष, गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने, गलत एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ियों को सड़कों पर खड़ा न करने की समझाईश दी गई थी। किन्तु लोगों के द्वारा लापरवाही पूर्वक गलत तरीके से एनएच पर कार व अन्य वाहनों को खड़ा कर यातायात को बाधित करने पर वाहन चालकों को समझाईश के साथ ही उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर ट्रैफिक सुगम बनाने पूरे अमले के साथ लगे हुए है। शुक्रवार को एनएच-43 पर कई वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक गलत तरीके से कार व अन्य वाहनों को खड़ा कर दिया था जिस पर यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों में लॉक लगाई गई और वाहन चालकों को समझाईश दी गई साथ ही एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई है।
यातायात पुलिस सूरजपुर लगातार गलत पार्किंग कर मार्ग अवरूद्ध करने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी। यातायात प्रभारी ने नागरिकों से अपील किया है कि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर लापरवाही पूर्वक वाहनों को खड़ा न करें।
Latest News

जिला पंचायत का पहला सम्मेलन और साप्ताहिक समीक्षा बैठक

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।' और कोरिया जिले में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह और पहला सम्मेलन आयोजित किया...

More Articles Like This