वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के डिक्की से मिले 16 किलो के चांदी के आभूषण, करीब साढ़े दस लाख आंकी गयी कीमत

Must Read

16 kg silver jewelery found in the trunk of a motorcycle during vehicle checking

कोरबा। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही जिले में आचार संहिता लग गयी है जिसके मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिले में लगातार वाहनों के चेकिंग की दौर जारी है। इसी दौरान आज पुलिस ने 16 किलो चांदी बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी हरदी बाजार के नेतृत्व में आज स्टाफ वाहन चेकिंग हेतु हरदी बाजार बलोदा रोड रवाना हुए थे कि हरदीबाजार-बलौदा रोड खनिज नाका बैरियर के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि बलौदा की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम सुरेश सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 47 वर्ष साकिन बलौदा जिला जांजगीर का रहने वाला बताया और उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर डिक्की में रखे चांदी के आभूषण करीबन 15.087 किलो ग्राम कीमती करीबन 10,50,000 रूपये मिला जिसके संबंध में बिल मांगने पर कोई बिल पेश नही किया। जिससे उक्त वस्तु संदिग्ध होने पर गवाहों के सक्षम जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This