सक्ती सीट पर डॉ चरणदास महंत और मेधाराम साहू आमने-सामने, डॉ महंत ने पिछली बार भारी बहुमत से किया था जीत दर्ज

Must Read

Dr Charandas Mahant and Medharam Sahu face to face on Sakti seat

सक्ती: छत्तीसगढ़ में नवरात्रि के पहले दिन वो हुआ जिसका पूरे प्रदेश को इंतजार था। जी हां कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें 8 विधायकों की टिकट काट दी गई है। वहीं, गुरु रुद्र कुमार इस बार दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बात करें सक्ती सीट की तो यहां कांग्रेस ने चरणदास महंत पर फिर से भरोसा जताया है। चरणदास महंत ने पिछली बार भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी। पिछले चुनाव में चरणदास महंत का मुकाबला भाजपा के मेधाराम साहू से हुआ था, लेकिन मेधाराम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस बार चरणदास महंत का मुकाबला भाजपा के खिलावन साहू से होगा। अब देखना होगा कि क्या खिलावन साहू चरणदास महंत को हरा पाएंगे?

Latest News

इस्तीफे पर केजरीवाल बोले- लांछन के साथ नहीं जी सकता:ईमानदार लगूं तो वोट देना; भागवत से पूछा- मोदी के लिए 75 साल में रिटायरमेंट...

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (22 सितंबर) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनसभा की। उन्होंने...

More Articles Like This