कांग्रेस की पहली सूची को लेकर आया बड़ा अपडेट

Must Read

कांग्रेस की पहली सूची को लेकर आया बड़ा अपडेट

मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की कंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान कांग्रेस की पहली उम्मीदवार सूची पर अभी भी विचार-मंथन जारी है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी। विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची तैयार हो गई है।

करीब 110-130 उम्मीदवारों की सूची 15 अक्टूबर को कांग्रेस जारी करने वाली है। इसमें कई मौजूदा विधायक भी शामिल है। इसके बाद फिर 80 उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी करने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि 60 उम्मीदवारों पर चर्चा हो चुकी है लेकिन अन्य उम्मीदवारों के नामों पर आज चर्चा की जाएगी।

शुक्रवार को मीटिंग के बाद बाहर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अभी 60 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। श्राद्ध के बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो जाएंगे। वहीं प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This