दो विद्यार्थियों का अपहरण फिर हत्या, वारदात का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Must Read

Kidnapping of two students and then murder, mastermind of the crime arrested

नई दिल्ली। मणिपुर के दो छात्र छात्राओं के अपहरण और हत्या के मामले में 22 वर्षीय मास्टरमाइंड को सीबीआई ने पुणे से गिरफ्तार किया है। इससे पहले एक अक्तूबर को इसी मामले में दो महिला और दो पुरुष समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने के लिए गुवाहाटी ले जाया गया जहां एक विशेष अदालत ने उसे 16 अक्तूबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को इस मामले में पाओलुनमांग के मास्टरमाइंड होने का संदेह है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में एक अक्तूबर को दो पुरुषों, पाओमिनलुन हाओकिप और स्मालसॉम हाओकिप और दो महिलाओं, हिंगनेइचोंग बैतेकुकी और टिननेइलिंग हेंथांग को गिरफ्तार किया था। फिजाम हेमनजीत (20) और 17 साल की लड़की हिजाम लिनथोइनगांबी 6 जुलाई को लापता हो गए थे। कथित तौर पर उनके शव की तस्वीरें 25 सितंबर को सामने आईं। इसके बाद छात्रों ने राज्य में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था ।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This