2,000 के नोट बदलने RBI कार्यालयों के बाहर लगी लम्बी लाइन, आरबीआई ने 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाई थी तारीख

Must Read

Long queue outside RBI offices to exchange Rs 2,000 notes

नई दिल्ली। 2,000 रुपये के नोट को बैंकों में बदलने की तारीख समाप्त होने के बाद लोग अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कार्यालयों के बाहर कतार लगा रहे हैं। आरबीआई के देशभर में 19 कार्यालय हैं और सभी पर लोग नोटों को बदलने के लिए आ रहे हैं। सात अक्तूबर तक बैंकों में नोट जमा करने या बदलने का समय था। आरबीआई कार्यालयों पर एक बार में 20,000 रुपये मूल्य के नोट को बदला जा सकता है। पिछले हफ्ते केंद्रीय बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि 3.43 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This