नाम निर्देशन और निर्वाचन व्यय के सम्बंध में राजनैतिक दलों को दिया गया प्रशिक्षण

Must Read

Training given to political parties regarding nomination and election expenditure

कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ अग्रवाल के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलें के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन व्ययों का मानक दर प्रदाय करने एवं नाम-निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे, जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. एम.एम. जोशी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. जोशी द्वारा नाम-निर्देशन पत्र भरने के संबंध में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को नाम निर्देशन पत्र भरने के दौरान भरी जाने वाली सभी जानकारियों एवं बरती जाने वाली सावधानियों एवं आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होने वालीे वाली दण्डात्मक कार्यवाही से भी अवगत कराया। डॉ. जोशी ने प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली व्यय का भी पूर्ण रजिस्टर संधारण करने की बात कही। साथ ही प्रत्याशियों को नकद भुगतान नहीं करने की समझाइश दी।

इस दौरान निर्वाचन के समय अभ्यर्थियों/प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न मदों में किए जाने वाले व्ययों के लिये मानक दर निर्धारण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इसके अंतर्गत प्रचार-प्रसार सामग्री सहित खाने-पीने के विभिन्न सामानों, टेंट, बैंड-बाजा, डीजे, होटल एवं वाहनों के किराया निर्धारण सहित अन्य व्यय शामिल हैं। चर्चा उपरांत् बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक पदाधिकारियों की सहमति से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की अवधि के लिये विभिन्न मदों मे व्यय किये जाने हेतु मानक दर का निर्धारण किया गया।

Latest News

IPS Transfer : भोजराज पटेल बने मुंगेली के एसपी, गिरिजा शंकर पहुंचे पुलिस मुख्यालय…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को जारी आदेश में दो भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया...

More Articles Like This