Wednesday, September 3, 2025

कोरबा: अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा के न्यू कोरबा अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। काशी नगर की रहने वाली 40 वर्षीय फातुना बेगम को गले में तकलीफ की शिकायत के बाद कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि भर्ती के समय मरीज की स्थिति सामान्य थी और वह पैदल चलकर अस्पताल आई थी।

सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, मजिस्ट्रेट के सामने होगी पेशी, 10 लाख रुपयों के घपले से जुड़ा है मामला

मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है और वे इस मामले की उचित जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया

हंगामे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

दिल्ली में बाढ़ से 10 हजार लोगों का रेस्क्यू, राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए प्रभावित

दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान (205 मीटर) के ऊपर 206 मीटर पर बह रही है। वजह है...

More Articles Like This