नवरात्रि में नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

Must Read

नवरात्रि में नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

इस समय हिंदू त्योहारों का सीजन चल रहा है। पितृ पक्ष में लोग यूपी और बिहार ज्यादा संख्या में जाते हैं। तो वहीं नवरात्रि और दिवाली भी आने वाली है। इन त्योहारों में लोग अपने घर वापस और तीर्थ स्थानों पर दर्शन करने के लिए जाते है। लेकिन त्योहारों के सीजन में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड पर रेललाइन दोहरीकरण का काम होगा। इस दौरान लखनऊ जंक्शन से पाटलिपुत्र समेत 50 ट्रेनें 20 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी।

कई ट्रेनें लखनऊ से चलने वाली और कई ट्रेनें लखनऊ से गुजरने वाली शामिल हैं। इस दौरान डबल-लाइन, प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक और 19 अक्तूबर को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। सात से 20 अक्तूबर तक रेलवे ने ट्रेनें रद्द की हैं। यात्री ट्रेनों की जानकारी 139 पर लेकर रेलयात्रा को आसान बना सकते है। बता दें कि इन ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

लखनऊ जं. से 16 से 18 अक्तूबर तक लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्स.
– पाटलिपुत्र से 16 से 18 अक्तूबर तक पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्स.
– ऐशबाग से 16 व 18 अक्तूबर को ऐशबाग-गोरखपुर एक्स.
– गोरखपुर से 17 व 19 अक्तूबर को गोरखपुर-ऐशबाग एक्स.
– गोमतीनगर से 16 अक्तूबर को गोमतीनगर-कामाख्या एक्स.
– कामाख्या से 17 अक्तूबर को कामाख्या-गोमतीनगर एक्स.
– कामाख्या से 15 अक्तूबर को कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्स.
– श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 18 अक्तूबर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्स.
– लखनऊ जं. से 14 से 19 अक्तूबर लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्स.
– छपरा कचहरी से 15 से 19 अक्तूबर तक छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्स.
– गोमतीनगर से 16 से 20 अक्तूबर तक गोमतीनगर-छपरा कचहरी
– नकहा जंगल से 13 से 19 अक्तूबर तक नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्स.
– गोमतीनगर से 14 से 20 अक्तूबर तक गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्स.
– दरभंगा से 12 से 18 अक्तूबर तक दरभंगा-अमृतसर एक्स.
– अमृतसर से 14 से 20 अक्तूबर तक अमृतसर-दरभंगा एक्स.
– अमृतसर से 11 व 18 अक्तूबर को अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन
– न्यू जलपाईगुड़ी से 13 व 20 अक्तूबर को न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष ट्रेन
– सहरसा से 15 अक्तूबर को सहरसा-अमृतसर एक्स.
– अमृतसर से 16 अक्तूबर को अमृतसर-सहरसा एक्स.
– अमृतसर से 15 अक्तूबर को अमृतसर-गोरखपुर एक्स.
– गोरखपुर से 16 अक्तूबर को गोरखपुर-अमृतसर एक्स.
– आनन्द विहार टर्मिनस से 14 व 16 अक्तूबर को आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्स.
– बापूधाम मोतीहारी से 15 व 17 अक्तूबर को बापूधाम मोतहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्स.
– कटिहार से 14 अक्तूबर को कटिहार-अमृतसर विशेष ट्रेन
– अमृतसर से 16 अक्तूबर को अमृतसर-कटिहार विशेष ट्रेन
– गोरखपुर से 14 से 19 अक्तूबर तक गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्स.
– जयनगर से 16 से 25 अक्तूबर तक जयनगर-अमृतसर एक्स.
– अमृतसर से 15 से 19 अक्तूबर तक अमृतसर-जयनगर एक्स.
– जयनगर से 17 अक्तूबर को जयनगर-अमृतसर एक्स.
– अमृतसर से 23 अक्तूबर को अमृतसर-जयनगर एक्स.
– ग्वालियर से 11 से 19 अक्तूबर तक ग्वालियर-बरौनी एक्स.
– बरौनी से 12 से 20 अक्तूबर तक बरौनी-ग्वालियर एक्स.
– रक्सौल से 16 से 19 अक्तूबर तक रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्स.
– आनन्द विहार टर्मिनस से 17 से 20 अक्तूबर तक आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्स.
– गोरखपुर से 15 से 19 अक्तूबर तक गोरखपुर-मैलानी एक्स.
– मैलानी से 16 से 20 अक्तूबर तक मैलानी-गोरखपुर एक्स.
– आनन्द विहार टर्मिनस से 12 व 19 अक्तूबर को आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा
एक्स.
– सहरसा से 11 व 18 अक्तूबर तक सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्स.
– अमृतसर से 18 अक्तूबर को अमृतसर-सहरसा एक्स.
– सहरसा से 19 अक्तूबर को सहरसा-अमृतसर एक्स.
– न्यू जलपाईगुड़ी से 18 अक्तूबर को न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्स.
– अमृतसर से 13 अक्तूबर को अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्स.
– ग्वालियर से 18 अक्तूबर को ग्वालियर-बलरामपुर एक्स.
– बलरामपुर से 19 अक्तूबर को बलरामपुर-ग्वालियर एक्स.
– अमृतसर से 18 अक्तूबर को अमृतसर-सहरसा एक्स.
– सहरसा से 20 अक्तूबर को सहरसा-अमृतसर एक्स.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This