रायपुर के डाक्टर साइबर ठगों के निशाने पर

Must Read

Doctors of Raipur are the target of cyber thugs, cheating by showing fear of drugs being caught in the parcel.

रायपुर। लोगों को ठगने के लिए ठग रोज नई तरकीब निकालते हैं। कभी वे बैंक कर्मचारी बनकर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाने की कोशिश करते हैं तो कभी किसी दूसरे तरीके से पैसे ऐंठ लेते हैं।

अब जालसाजों ने देश की बड़ी कुरियर कंपनियों के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करनी शुरू की है। इस नए तरह के स्कैम कि शिकायत पुलिस के पास पहुंची है।

साइबर पुलिस ने अलर्ट रहने कहा है। छह शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। इसमें पांच डाक्टर हैं। उनके आधार कार्ड के नंबर भी ठगों के पास रहते हैं।

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपितों के नंबर ताइवान के हैं। हालांकि ठगी नहीं हुई है। धोखेबाज फैडएक्स, ब्लू डार्ट आदि जैसी प्रतिष्ठित कुरियर कंपनियों का उपयोग कर रहे हैं।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This