CGPSC SCAM – हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब के लिए दिए 10 दिन की मोहलत…

Must Read

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब के लिए दिए 10 दिन की मोहलत...

बिलासपुर – सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले को लेकर हाई कोर्ट बिलासपुर में लगे जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब देने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर नियत की गई है।

छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में खाद्य निरीक्षकों के किए गए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दे भाजपा शासन में गृह मंत्री रहे ननकी राम कंवर ने सीजीपीएससी परीक्षा में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है, जिस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई जारी है। हाई कोर्ट ने पूर्व गृह मंत्री की याचिका पर पीएससी और राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए कहा है।

डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित नवजात शिशु दाह संस्कार से पहले हुआ जिंदा,डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के समक्ष कहा था कि वह स्वयं जांच करने के बाद न्यायालय के सामने जवाब पेश करेंगे। इसके साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि मामले की अगली सुनवाई जब तक नहीं हो जाती तब तक जिन व्यक्तियों पर आरोप लगा है और उनकी नियुक्ति नहीं हुई है उन्हें अंतिम रूप नहीं दिया जाएगा। वही जिनकी नियुक्तियां हो चुकी है उनकी नियुक्ति पर यथा स्थिति न्यायालय के आदेश के अधीन रहेगी।

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 पैसेंजर ट्रेने हुई रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्‍ट

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This