छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश, इन जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

Must Read

CG Weather Update: Possibility of heavy rain in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश होने वाली है। प्रदेश के 50 फीसदी इलाकों में पानी बरसने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार 2 अक्टूबर को बिलासपुर संभाग के रायगढ़, कोरबा और जांजगीर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश की संभावना है।

इसके अलावा 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी है। यहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जिसमें सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर और बलौदाबाजार जिले शामिल है।

अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में आने वाले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी। इसके बाद फिर से तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। प्रदेश के बाकी हिस्सों में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। सोमवार को बारिश से सबसे ज्यादा बिलासपुर संभाग प्रभावित रहेगा।

अगले 24 घंटे में इन जिलों में हो सकती है बारिश

रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार जिले में 3 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है। जबकि सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा और रायपुर में हल्की से मध्यम बारिश अधिकांश जगहों में हो सकती है।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This