Kisan Samman Nidhi Yojana : किसान सम्मान निधि योजना, लाभार्थियों को मिलेगी योजना के तहत 15वीं किस्त

Must Read

किसान सम्मान निधि योजना, लाभार्थियों को मिलेगी योजना के तहत 15वीं किस्त

दिल्ली- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है, जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। यह पैसा हर 4 महीनों में 2000-2000 रुपये के तौर पर 3 बराबर किस्तों में लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है। अबतक 14वीं किस्त के पैसे भेजे जा चुके है और अब 15वीं किस्त जारी की जानी है। संभावना है कि दिवाली से पहले किसानों को मोदी सरकार अगली किस्त का तोहफा दे सकती है। हालांकि, फाइनल डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रेड की आड़ में बलात्कार और प्रताड़ना, 215 अधिकारियों और कर्मियों को जेल?

योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है, ऐसे में संभावना है कि नंवबर के पहले सप्ताह में अगली किस्त के 2000 रुपए किसानों के खाते में भेजे जा सकते है। हालांकि किस्त की फाइनल डेट की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। यदि आप भी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो pmkisan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि कहीं आपका नाम सूची से बाहर तो नहीं कर दिया गया, वही किस्त और ईकेवायसी संबंधित अपडेट भी चेक कर सकते है।

2000 रुपए के नोट को बदलने की बढ़ी तिथि…

15वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी, भू सत्यापन और आधार लिंक करवाना अनिवार्य है। अगर योजना से जुड़े किसान तय समय तक ई-केवाईसी, भू सत्यापन और आधार लिंक नहीं करवाते हैं तो किस्त अटक सकती है।वही भरे गए आवेदन फॉर्म को भी अच्छी तरह से चेक कर लें, ताकी कोई जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर में गलती न हो, अन्यथा आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।

फूड पॉयजनिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, गांव में छाया मातम..

कैसे चेक करें

सबसे पहले किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वह होमपेज पर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं।
अब किसान Beneficiary List पर क्लिक करें।
इसके बाद किसान अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें। अब Get Report पर क्लिक करें।
इसके बाद लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें।
यदि ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिंडिंग के आगे ‘NO’ लिखा है। इसका मतलब है कि आप पीएम किसान
योजना के पात्र नहीं है।अगर इन तीनों के आगे ‘YES’ लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This