छात्रों के स्कॉलरशिप में बड़ी गड़बड़ी, तीन करोड़ से भी अधिक की होगी रिकवरी…

Must Read

छात्रों के स्कॉलरशिप में बड़ी गड़बड़ी, तीन करोड़ से भी अधिक की होगी रिकवरी…

पंजाब शिक्षा विभाग ने वित्तीय वित्तीय वर्ष में लगभग 23,700 स्टूडेंट के बैंक खाते में प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का पैसा गलती से एक की वजह तीन बार ट्रांसफर कर दिया। मामला सामने आने के बाद टीचर्स को आदेश दिया गया है कि सभी स्टूडेंट की पासबुक की जांच की जाए और पैसों को दोबारा सरकारी खाते में जमा कराया जाए। अब टीचर को स्टूडेंट के खाते जांचने पड़ेंगे।

विभाग द्वारा हुई इस बड़ी गड़बड़ी के पीछे आखिर लापरवाही किसकी है यह तो जांच का विषय है। लेकिन बड़ी बात यह भी है कि कुछ स्टूडेंट मिले रुपए को खर्च कर दिए हैं जिसमें उनके मां-बाप देने की हालत में नहीं है। ऐसे छात्रों से पैसे की रिकवरी को लेकर बड़ी चिंता होने लगी है।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रत्येक छात्र को 3500 स्कॉलरशिप दिए जाने थे जिसमें राज्य सरकार के हिस्से के रूप में 1400 रुपए और केंद्र के हिस्से के रूप में 2100 रुपए शामिल थे। लेकिन राज्य को अपने हिस्से से 3 करोड़ 41 लाख रुपए अधिक राशि का भुगतान करना पड़ा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This