पतरापाली में ’मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Must Read

सूरजपुर. मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य परियोजना समग्र शिक्षा रायपुर एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा शशिकांत सिंह के निर्देशन में तथा बीईओ एवं एबीईओ मनोज साहू के मार्गदर्शन में शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा शपथ लिया गया तत्पश्चात प्रभात रैली, अमृत कलश यात्रा निकालकर ग्रामीणों से एक-एक मुट्ठी माटी एवं चावल एकत्रित की गई। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के नारे लगाए।

संकुल समन्वयक जेडी सिंह ने कहा कि इस अभियान में वीर शहीदों को हमें याद करना है कि जिनके बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित हैं। इन वीरों की बदौलत ही हम आज स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। बच्चों को अपने अध्यापकों का भी सम्मान करना चाहिए। योगेश साहू ने सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत भारत के नागरिक पोर्टल merimaatimeradesh.gov.in में जाकर आप प्रतिज्ञा ले सकते हैं एवं इस पोर्टल पर अपना फोटो जिसमें मिट्टी में काम कर रहे हो, पौधे लगा रहे हो, मिट्टी का दिया पकड़े हुए हो इत्यादि फोटो अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करने से मेरी मिट्टी मेरा देश के नाम से आप सभी को एक सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य नवल सिंह, प्रधान पाठक बी.आर हितकर, संकुल समन्वयक में जीडी सिंह, अनीता सिंह, योगेश साहू, कृष्ण कुमार यादव, रघुराज जायसवाल एवं छात्र-छात्रा व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This