चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता,24 घंटे के भीतर दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

Must Read

चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता,24 घंटे के भीतर दो आरोपी  पुलिस के गिरफ्त में



* जीआई0 130 नग एल्बो, 200 नग साकेट, 166 नग निप्पल एवं 56 नग लोहे के राड बरामद

* जप्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 21,220/- रूपये।

नाम आरोपी-
1. संतोष ठाकुर पिता रूपसिंह ठाकुर उम्र 23 साल नि0 कुदालगांव जिला बस्तर (छ0ग0)

2.सुमित जायसवाल पिता शिव कुमार जायसवाल नि0 मोतीतालाब पारा जिला बस्तर (छ0ग0)

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कुदालगांव में चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 25 सितंबर 2023 को प्रार्थी रवि कुमार कश्यप निवासी ग्राम आसना डोंगरीगुडा जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कुदालगांव स्कुलपारा में नलजल योजना के काम हेतु दिनेश भद्रे के घर में रखे सामान जी0आई0 नल 166 नग निप्प्ल, 200 नग साकेट,एल्बो 130 नग, एवं 56 नग लोहे के राड कीमती 21,220/- रूपये को चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पृथक अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अलग टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान पुछताछ व साक्ष्य संकलन में संदेह के आधार पर उक्त टीम के द्वारा संदेही व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-संतोष ठाकुर निवासी कुदालगांव का होना बताया और पुछताछ पर बताया कि घटना दिनांक को नलजल योजना कार्य हेतु दिनेश भद्रे के घर में रखे सामान जी0आई0 नल 166 नग निप्प्ल, 200 नग साकेट, एल्बो 130 नग, एवं 56 नग लोहे के राड मौका पाकर चोरी ले जाना और सुमित कबाड़ी में उक्त सामानो को बिक्री करना स्वीकार करने पर, आरोपी सुमित जायसवाल कबाड़ी से सामान बरामद कर, विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
सहा.उपनिरी. – लम्बोदर कश्यप
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार एवं उत्तम धु्रव, गिरधर कुंजाम।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This