असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

Must Read

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने वैकेंसी निकली है। इसके तहत सरकारी कला महाविद्यालय में अलग-अलग सब्जेक्ट के 94 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन


ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
‘ऑनलाइन एप्लिकेशन सिस्टम’ पर क्लिक करें।
अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके​​​​​ लॉगइन करें।
पद चुनें, फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें।
एक कॉपी डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

आयु सीमा

सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 03 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष से अधिक और 38 वर्ष से कम होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

संबंधित शाखा में फर्स्ट क्लास के साथ ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री या दोनों में से किसी एक डिग्री में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ में पीएचडी और दो साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

एप्लिकेशन फीस

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 394 रुपए, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवार को 294 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे।

सैलरी

भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 57 हजार 700 रुपए सैलरी दी जाएगी।

Latest News

BJP सांसद सुभाष बराला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार

भाजपा  के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा ...

More Articles Like This