महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की

Must Read

महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए उसके लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा कि इस उपलब्धि से साफ है मोदी है तो मुमकिन है, यह एक महज कहावत नहीं है।

केंद्र सरकार ने बीते दिनों लोकसभा में और गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पास करवा लिया। जिसके बाद महिलाओं को लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण की गारंटी मिल गई है। दोनों सदनों से महिला बिल के पास होने के बाद मंत्री ईरानी ने कहा कि हमने अक्सर यह कहावत सुनी है कि मोदी है तो मुमकिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे फिर से साबित कर दिया है कि यह खोखले शब्द नहीं हैं।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This