एक्सिस बैंक में डकैती मामले में खुलासा, पकड़े गए पांच आरोपी, लूट की रकम जब्त

Must Read

Revelation in Axis Bank robbery case, five accused arrested, looted money seized

रायगढ़। रायगढ़ में एक्सिस बैंक में डकैती करने वाले आरोपियों को पुलिस रायगढ़ लेकर आ गई है। डकैती के इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक्सिस बैंक में डकैती के 5 आरोपी पकड़ाए, ज्वेलरी के अलावा कार भी जब्त की गई है। पुलिस की नाकेबंदी में ये आरोपी बलरामपुर में गिरफ्तार हुए हैं। लूट की रकम के अलावा चोरी की कार भी जब्त की गई है।

पकड़े गए पांच आरोपी

डकैती के इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में निशांत कुमार उर्फ पंकज महतो (32) वर्ष, ग्राम खरखरी मधुवन धनबाद झारखण्ड, राकेश गुप्ता (21) वर्ष, बार नकनुष्पा थाना शेरघाटी जिला गया बिहार, अमरजीत कुमार दास, निवासी भरारी थाना शेरघाटी जिला गया बिहार (क्रेटा मालिक), उपेन्द्र सिंह 50 वर्ष, निवासी कनौदी थाना गुरुवा गया बिहार, राहुल दास ( 28) को झारखंड की सीमा पर स्थित रामानुजगंज में गिरफ्तार किया गया है।

लूट की रकम जब्त

इन लोगों ने बीते दिन रायगढ़ के एक्सिस बैंक में चाकू की नोक पर 5 करोड़ 62 लाख कीमत की कैश और ज्वेलरी की लूट की थी। सुबह आठ बजे बैंक खुलते ही इन लोगों ने हमला बोला था और तीन एयर बैग में लूट की रकम और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This