भू-विस्थापितों ने बसावट की मांग को लेकर माकपा के नेतृत्व में किया चक्काजाम

Must Read

Land displaced people blocked the road under the leadership of CPI(M) demanding settlement

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र से प्रभावित ग्राम भैसमाखार के भू विस्थापितों ने बसावट की मांग को लेकर माकपा और किसान सभा के नेतृत्व में मनगांव के पास कुसमुंडा गेवरा बाईपास रोड में चक्काजाम कर दिया चक्काजाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो 7 घंटे के बाद सभी भू विस्थापितों को बसावट के साथ एलाटमेंट लेटर देने के आश्वाशन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम की जानकारी होने पर कुसमुंडा थाना प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था चक्काजाम से कोयले का परिवहन पूर्ण रूप से बंद हो गया था और ट्रकों की लंबी कतार लग गई थी।

चक्काजाम में प्रमुख रूप से माकपा जिला सचिव प्रशांत झा पार्षद राजकुमारी कंवर किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, जय कौशिक, देव कुंवर कंवर, सुमेंद्र सिंह ठकराल, रेशम यादव, दामोदर श्याम, रघु, अनिल बिंझवार, सुक्रिता, राजकुमारी बिंझवार, सरोज, घसनीन, संतोषी ने संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत खदान विस्तार के लिए ग्राम भैसमाखार का अधिग्रण किया गया अधिग्रहण के बाद से भू विस्थापित परिवार बसावट और रोजगार के लिए भटक रहे हैं। एसईसीएल के साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा से भी बसावट की मांग की गई पर भू विस्थापितों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा था बल्कि एसईसीएल द्वारा गांव की पहचान को समाप्त करने की योजना बनाते हुए एक गांव के अंदर दूसरे गांव को जगह दिखा कर दो गांव के भू विस्थापितों को आपस में लड़वाना चाह रही है जिससे भू विस्थापितों में एसईसीएल के प्रति काफी आक्रोश है और अब बसावट की मांग और गांव की पहचान को बचाने को लेकर भू विस्थापितों ने सड़क पर उतर कर आंदोलन की शुरुवात कर दी है।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि जिले के किसी भी बसावट में एसईसीएल ने बुनियादी मानवीय सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है और बसावट के नियमों का भी पालन एसईसीएल ने नहीं किया है। ग्राम भैसमाखार के भू विस्थापितों को कुचेना के पास बसावट दिया गया है अब गांव वालों को आपस में प्रबंधन लड़वाना चाहती है जिसका माकपा विरोध करती है। बसावट गांव में गांव की पहचान और संस्कृति को जीवित रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए लेकिन गांव की पहचान को समाप्त करने की कोशिश एसईसीएल प्रबंधन कर रहा है। जिससे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है और गांव की पहचान भी समाप्त होने का खतरा मंडराने लगा है। माकपा और किसान सभा भू विस्थापितों के आंदोलन के साथ खड़ी है और आगे बसावट की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। आंदोलन में प्रमुख रूप से अमृता बाई, जायता,मंगली बाई,राजकुंवर,बंधन बाई,

एसईसीएल ने दिया आश्वाशन

25 सितंबर को भैसमाखार के प्रभावितों के साथ बैठक कर विस्थापितों को एलाटमेंट लेटर देने के साथ जिन्हें बसावट सुवधा का लाभ नहीं मिला है उन्हें बसावट देने का आश्वाशन एसईसीएल कुसमुंडा के एपीएम शरद मलिक और आर के बधावान ने दिया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This