Chhattisgarh – चेकिंग के दौरान कार में मिले 3 लाख 90 हजार रुपए, पुलिस ने किया जप्त…

Must Read

चेकिंग के दौरान कार में मिले 3 लाख 90 हजार रुपए, पुलिस ने किया जप्त…

रायपुर – छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में हर जिले के पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी चेक पोस्ट लगाकर जांच कार्रवाई कर रही है। इसी बीच कांकेर से बड़ी खबर आ रही है कि चेकिंग के दौरान एक कार में तीन लाख 90 हजार रुपए बरामद किए गए। कार सवार उक्त रकम के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके बाद पुलिस ने सभी रकम को जप्त कर लिया है। पुलिस ने कार सवार को जप्त किए गए रुपए के संबंध में संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कांकेर में पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान केशकाल की दिशा से धमतरी की ओर जा रही मारुति ईको कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 3 लाख 90 हजार रुपए नगदी बरामद किया गया। कार में सवार व्यक्ति द्वारा उक्त रुपए से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसके बाद पुलिस ने पूरी रकम को जप्त कर लिया है और कार सवार को रुपए के संबंध में संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This