पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लघंन पर 1534 वाहन चालकों पर की एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही

Must Read

Police took action under MV Act against 1534 drivers for violating traffic rules.

सूरजपुर। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देशन में यातायात व थाना-चौकी की पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों पर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में विगत 1 से 17 सितम्बर 2023 तक जिले के थाना-चौकी की पुलिस संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 1534 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 4 लाख 66 हजार रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया।

वहीं 1 मामले में शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जप्ती की कार्यवाही कर चालान न्यायालय पेश किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश भी दिया जा रहा है।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This