India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: भारत ने जीता एशिया कप, सिराज की रफ्तार के सामने 50 पर ढेर हुई श्रीलंका

Must Read

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: India won the Asia Cup, Sri Lanka collapsed for 50 in front of Siraj’s pace

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत ने 10 विकेट से जीत लिया है. 51 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए केवल 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. यहां मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से कहर ढाह दिया. सिराज ने जहां 6 विकेट लिए वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके. श्रीलंका की पूरी टीम केवल 50 रन पर सिमट गयी यानी भारत के सामने केवल 51 रन का लक्ष्य था.

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, आठवीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

भारत ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में 10 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने आठवीं बार यह खिताब जीता। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने छह बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका पांच बार वनडे और एक बार टी20 में खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी है।

मैच में क्या कुछ हुआ

आज के फाइनल के मुकाबले ने मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई पारी 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। सिराज ने छह विकेट लिए, जबकि हार्दिक को तीन विकेट मिले। बुमराह ने एक विकेट लिया। जवाब में भारत ने महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने 10 विकेट से फाइनल अपने नाम किया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन ने अपनी पारी में छह चौके और ईशान ने तीन चौके लगाए।

इस जीत के साथ भारत ने बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में ट्रॉफी का पांच साल का सूखा भी खत्म कर दिया है। एशिया कप 2023 से पहले भारत ने पिछली बार 2018 में एशिया कप का ही खिताब जीता था। तब भी कप्तान रोहित शर्मा ही रहे थे।

Latest News

घायल सांप को लेकर ईलाज कराने पहुंचे अस्पताल:सभी देखकर रह गए हैरान, डाॅक्टर ने दवा लगाया, रायगढ़ के एक घर में घायल मिला था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक घायल सांप को लेकर उसका ईलाज कराने...

More Articles Like This