भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह का जनसंपर्क तेज

Must Read

भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह का जनसंपर्क तेज

* प्रेमनगर विधानसभा में मिल रहा है भारी जन समर्थन
*कांग्रेस प्रत्याशी के घोषणा का इंतजार

सूरजपुर- कांग्रेस ने अभी तक तो प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है जिससे कांग्रेस में प्रत्याशी कौन होगा इसकी कयास लगाई जा रही है। दूसरी ओर भाजपा ने पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर चुनावी प्रचार प्रसार में आगे निकलने की कोशिश की है और उनके प्रत्याशी लोगों से डोर टू डोर संपर्क साधने में भी जुट गए हैं।

प्रेमनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी अपने सहज अंदाज में लोगों के बीच पहुंच रहे हैं, गांव में समाज प्रमुखों के साथ-साथ सरपंच पंचों वआमजनो से उनकी मुलाकात हो रही है और वे लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ कुछ समस्याओं के निराकरण की पहल भी उनके द्वारा की जा रही है।वे जनता से वायदा भी कर रहे हैं कि अवसर मिला तो क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी,लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा।देखा जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी अपने सरगुजिया अंदाज में लोगों से जिस तरह मिल रहे हैं उससे क्षेत्रवासियों को उनका यह अंदाज खूब भा रहा है,अब यह अलग बात है कि मतदाताओं को वे कितना प्रभावित कर पाते हैं।ग्रामीणों से यह कहते सुना जा रहा है कि भूलन सिंह प्रेमनगर क्षेत्र के चमकते सितारे हो सकते हैं जिनसे लोगों की विकास की उम्मीदें बंध रही है। लोगों का यह मानना आने वाले समय में भूलन सिंह के लिए कितना सार्थक होगा यह तो वक्त ही बतायेगा। पिछले 17अगस्त को टिकट घोषणा के बाद से उनका जनसंपर्क तेज हो गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरा कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों व पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार में हुए कार्यों का बखान करते हुए लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं। भूलन सिंह पहली बार विधानसभा के चुनावी समर में उतरे हैं ऐसे में लोग भी उन्हें जानने पहचानने के साथ-साथ उनके कार्य क्षमता का आंकलन करने उत्सुकता के साथ चर्चा कर रहे हैं। लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि उनकी सहज स्वभाव की वजह से सीधे उनसे मुलाकात की जा सकती है और अपनी समस्या रख सकते हैं।फिलहाल भाजपा प्रत्याशी अकेले ही मैदान में हैं इससे लोगों के रुझानों पर आंकलन नहीं लगाया जा सकता यह जरूर है कि जनसंपर्क के दौरान अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है और लोगों का समर्थन मिल रहा है।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This