अधिकारियों के कार्यशैली को लेकर पार्षद भूख हड़ताल में बैठने का कर रहा है तैयारी, पढ़े पूरी खबर…

Must Read

Councilor is preparing to go on hunger strike regarding the working style of officers

कोरबा : अपने कामों को लेकर चर्चा में रहने वाले नगर निगम कोरबा एक बार फिर चर्चा में है आप को बता दें की विपक्षी पार्षद नगर निगम कोरबा के प्रशासन पर दबाव में काम करने का और महापौर पर विकास कामों में भेद भाव करने का आरोप कई दफा लगा चुके हैं!

नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 32 रिस्दी के पार्षद अजय कुमार गोंड़ ने भी अपने वार्ड की विकास कार्यों के लिए प्रशासन और महापौर को लगातार पत्राचार किया गया लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया गया पार्षद की माने तो अपने वार्ड में मूल भूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क, नाली और भवनों का मरम्मत के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम आयुक्त और महापौर को पत्राचार कर अवगत करवाया गया है लेकिन वार्ड में काम नहीं हो पा रहा है।

अजय कुमार गोंड़ का गंभीर आरोप..

पार्षद ने नगर निगम कोरबा के अधिकारीयों पर गंभीर आरोप लगाया गया है अजय कुमार गोंड़ ने कहा है की मेरे पार्षद निधि के कामों को भी नगर निगम कोरबा के अधिकारी करने में रुचि नहीं ले रहे हैं जबकि मेरे द्वारा अपने पार्षद निधि से होने वाले कामों की सूची अधिकारियों को सौंप चुका हूँ कई बार अधिकारियों से मिलकर निवेदन भी कर चुका हूँ उसके बाद भी अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं अपने वार्ड में विकास कार्य के लिए मेरे द्वारा अपने वार्ड वासियों के सहयोग से कोसाबाड़ी जोन कार्यालय का घेराव किया गया था जिस पर जोन प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक मेरे पार्षद निधि का काम चालू नही हो सका है और न ही अन्य कोई काम हो रहा है!

मेरे वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहा है इसके लिए मैं 25 सितम्बर 2023 से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा हूँ इसकी जानकारी मेरे द्वारा जिला के जिम्मेदार प्रशासन को पत्राचार कर अवगत करा दिया गया है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This