बड़ा हादसा,सीमेंट फैक्ट्री में कन्वेयर बेल्ट गिरने से कई मजदूर घायल

Must Read

बड़ा हादसा,सीमेंट फैक्ट्री में कन्वेयर बेल्ट गिरने से कई मजदूर घायल

भाटापारा। आज दोपहर अंबुजा सीमेंट संयंत्र रवान में कन्वेयर बेल्ट गिरा, जिसके आस-पास लगभग 60 से 70 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं। सूत्रों के अनुसार, मजदूरों के घायल होने की खबर है। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 3 बजे तक घायल मजदूरों की जानकारी प्लांट प्रबंधन की ओर से नहीं मिली हैं, इधर मजूदरों में आक्रोश है। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर अंबुजा (अडानी) सीमेंट प्लांट रवान में स्थित हैं जहाँ बुधवार की दोपहर 1 बजे किलिंकर सेलो गिरा जिसमें टीसी जैन, महराजा एसोसिएट और विजय शर्मा एसोसिएट के मजदूर कार्य करते है।

ज्ञात हो कि किलिंकर सेलो से लेकर सीमेंट मिल तक लगभग 60 से 70 मजदूर प्रतिदिन कार्य करते हैं, संयंत्र प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मजदूरों में आक्रोश है, अभी बता पाना मुश्किल है इस हादसे में कितने मजदूर घायल हुए है जानकारी नहीं मिल पाई हैं। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर प्रबंधन के तरफ से कोई जिम्मेदार सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार किलिंकर सेलो के घटना के बात अंबुजा सीमेंट प्लान के बचाव टीम पहुंची हुई है, जिसमें अंबुजा टीम के साथ एम्बुलेंस और दमकल टीम पहुंची हुई है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This