महिला पतंजलि योग समिति जिला कोरबा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय आवासीय योग कार्यशाला हुआ संपन्न…

Must Read

महिला पतंजलि योग समिति जिला कोरबा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय आवासीय योग कार्यशाला हुआ संपन्न…

कोरबा: पतंजलि महिला योग समिति का राज्य स्तरीय दो दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का कार्यशाला एचएटीपी दर्री में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मेजबानी महिला पतंजलि योग समिति जिला कोरबा द्वारा किया गया। जिसमें राज्य भर के अलग-अलग जिलों से महिला व पुरुष योग साधकों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ सायं को हवन यज्ञ के साथ किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारे आचार्य नरेंद्रदेव जी तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री जया मिश्रा जी ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इसके पश्चात महिला पतंजलि योग समिति राज्य कार्यकारिणी सुश्री जया मिश्रा व महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कोरबा ने सभी योग साधक कार्यकर्ताओं अगले दिवस के शिविरार्थियों के क्रियाकलाप की विस्तृत जानकारी देकर शांतिपाठ के साथ उद्घाटन दिवस का समापन किया गया। अगले दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात दुर्ग जिला से आए महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती साहू जी के द्वारा योग साधकों को योगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, व आसनों का अभ्यास कराते हुए, उन्हें योगाभ्यास करने के तरीके व करते समय होने वाली गलतियों पर प्रकाश डालते हुए, बारीकियों से अवगत कराया। तत्पश्चात प्राणायाम का अभ्यास और उनकी बारीकियों को महिला राज्य प्रभारी सुश्री जया मिश्रा जी के द्वारा कराया गया। उसके बाद सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास व लाभ से बिलासपुर से आए दीदी जी के द्वारा अवगत कराया गया। उसके बाद स्वल्पाहार करके अगले बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर के भोजन के बाद सभी योग शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी महिला जिला प्रभारी लक्ष्मी मूर्ति जी के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए, कार्यक्रम को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सफल बनाने में सहायक योग साधक भाई बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी से  जया मिश्रा जी, ममता साहू जी, हेमलता साहू जी, रायगढ़ जिला प्रभारी गीतांजलि पटनायक जी, जांजगीर जिला प्रभारी मनीषा गोपाल जी, जांजगीर तहसील प्रभारी शारदा साहू जी, बलरामपुर जिला प्रभारी सिंह दीदी जी, सूरजपुर जिला प्रभारी वेदवती जी, कांकेर जिला प्रभारी सावित्री हिरवानी जी, सुकमा जिला प्रभारी दीप्ति देशमुख जी, कोरबा जिला कार्यकारिणी से जिला प्रभारी लक्ष्मी मूर्ति जी, पुष्पा मिश्रा जी, महिला पतंजलि महामंत्री  इंद्राणी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष  किरण जैस, महिला सोशल मीडिया प्रभारी  विंद्रा चौहान जी, भारत स्वाभिमान महामंत्री  आभा देवांगन, महिला पतंजलि संगठन मंत्री  ज्योतिबाला साहू, ज्योति पंडित जी, किरण सिंह जी, प्रतिभा देवांगन, सुशीला साहू साथ ही पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी  रामेश्वर पांडेय जी, सह जिला प्रभारी  बालकदास महंत जी, किसान सेवा समिति प्रभारी  मानूराम मांझी जी,  सूरी मूर्ति जी, सुकलाल चौहान जी, महावीर चंद्रा जी, अरविंद पांडेय जी, मनोज सोनी जी, अश्वनी राजपूत जी, प्रवीण महानंद जी, राकेश साहू जी, रामकुमार कंवर जी, इन्द्रनारायण जायसवाल उपस्थित थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This