अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपिया के कब्जे से 60 लीटर देशी महुआ शराब बरामद

Must Read

Police action on illegal liquor sale, 60 liters of country made Mahua liquor recovered from the possession of the accused

जगदलपुर। अवैध शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस ने कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से 60 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 3000 रुपये है। यह कार्यवाही थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई है।

बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब विक्रय पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम आसना नयापारा क्षेत्र में किसी महिला के द्वारा अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा आसना नयापारा में एक संदिग्ध महिला की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान उक्त व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम सुकरी नाग निवासी आसना नयापारा का होना बताया। जिसके कब्जे से हाथ भट्ठी का देशी महुंआ शराब 60 लीटर कीमती- 3000/- रूपये, बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपिया के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपिया को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

नाम आरोपी – सुकरी नाग पिता कार्तिक नाग निवासी – आसना नयापारा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This