|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्ट्र बार्डर के पाटेकोहरा बैरियर पर शनिवार रात आरटीओ कर्मचारी से मारपीट के बाद ट्रक ड्राइवर ने पेट्रोल लेकर आत्महत्या की कोशिश की। दरअसल, आरटीओ बैरियर पर अवैध वसूली से परेशान ड्राइवर ने खुदकुशी की कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन इंस्पेक्टर को वहां से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। घटना चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के पाटेकोहरा आरटीओ बैरियर की है।
दरअसल, हंगामे की शुरुआत शनिवार रात तब शुरू हुई जब ट्रक ड्राइवरों ने बैरियर पर अवैध वसूली का विरोध किया। उन्होंने बैरियर पर जमकर हंगामा कर दिया। यह विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब आरटीओ बैरियर कर्मचारियों और ट्रक ड्राइवरों के बीच तकरार शुरू हो गई। इस बीच आरटीओ कर्मी ने ट्रक ड्राइवर को घुसा मार दिया। इस पर ट्रक ड्राइवर भड़ गए।

