कलेक्टर कार्यालय में 4 सालों से बंद पड़े लिफ्ट को चालू करने की मांग, RTI एक्टिविटीज ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Must Read

Demand to start the lift lying closed for 4 years in the collector’s office, RTI activities wrote a letter to the collector

कोरबा कलेक्टर कार्यालय जहां से पूरे ऊर्जाधानी का संचालन होता है जहां से सभी सरकारी योजनाओं और कार्यों की योजना बनाई जाती है। उस कलेक्टर कार्यालय में पिछले 4 सालों से लिफ्ट का संचालन नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से वृद्ध जनों और दिव्यांगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कार्यालय के फर्स्ट फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ीओ का उपयोग करना पड़ता है। इस सुविधा की तरफ जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करने के लिए आरटीआई एक्टिविटीज जितेंद्र साहू ने कोरबा कलेक्टर को एक पत्र देखकर कार्यालय परिसर में बंद पड़े लिफ्ट मशीन को जल्द चालू करने की मांग की है। उन्होंने दिव्यांगजनों और वृद्ध जनों को हो रही और सुविधाओं की तरफ कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए लिफ्ट की व्यवस्था को जल्द चालू करने की निवेदन किया है।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This