अवैध गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 50 हजार रूपये का गांजा बरामद

Must Read

Two accused of illegal ganja smuggling arrested, ganja worth Rs 1 lakh 50 thousand recovered

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के निर्देशन में जिले की पुलिस के द्वारा सजग सूरजपुर अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से नशा मुक्ति, विभिन्न प्रकार के अपराध व साईबर क्राईम से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस देने के लिए लोगों को सजग किया जा रहा है जिसका सार्थक परिणाम भी अब दिखने लगा है। इसी क्रम में बीते दिन थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बंशीपुर से जरही भटगांव की ओर एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने जा रहे है।

सूचना पर थाना भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जरही में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित रोहित देवांगन पिता कलिन्दर उम्र 21 वर्ष व रूपन सिंह उर्फ जमालू पिता रामा सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बंशीपुर, थाना भटगांव को पकड़ा जिनके कब्जे से 7 किलो 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This