यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, सवार थे दो दर्जन से ज्यादा लोग

Must Read

Bus full of passengers uncontrolled and fell into the ditch 

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गआ। जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना खैरी नाका के पास की है। जहां यात्रियों से भारी बस नरसिंहपुर से गाडरवारा की ओर जा रही थी। इस दौरान खैरी नाका के पास हाइवे पर एक बाइक सामने आ गई। बाइक को बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरते हुए पलट गई।

इस घटना में एक 8 साल का बच्चा देवांश और 24 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हुए है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार जारी है। नरसिंहपुर एडिशनल एसपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है। जबकि 22 यात्री घायल हुए है, जिनका इलाज जारी है। फिलहाल अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है। विधि अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This