रेवती रमण मिश्र कॉलेज में मनाया गया मेजर ध्यानचंद जयंती, विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

Must Read

Major Dhyanchand Jayanti celebrated at Revati Raman Mishra College

सूरजपुर। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुश्री प्रतिभा कश्यप सहा. प्रा. तुलसी राम राहगंडाले, आनंद कुमार पैकरा, सलीम किस्पोट्टा, सय्यदा जेबा बख्तियार, सुप्रिया तिवारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्रीडाधिकारी, राहुल नीरज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापकों द्वारा मेजर ध्यानचंद के जीवन में उनके संघर्षों एवं उपलब्धियों को बताते हुए छात्र – छात्राओं को न केवल पढ़ाई अपितु खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2022-23 के विभिन्न खेलों में विश्वविद्यालय स्तर पर सहभागी हुए महाविद्यालय के कुल 13 खिलाडियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है, मनीष राजवाडे (कबड्डी पुरुष वर्ग), नीतू सिंह (कबड्डी महिला वर्ग), जितेन्द्र सोनवानी (वॉलीबॉल पुरुष वर्ग), अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, अनिल कुमार (खो-खो पुरुष वर्ग), बबीता, रूपा, रबिता (खो-खो महिला वर्ग) प्रेमसाय राजवाडे (शतरंज पुरुष वर्ग), अंजू (शतरंज महिला वर्ग), शनि कुमार रवि (ताईक्वाण्डो पुरूष वर्ग), दया (ताईक्वाण्डो महिला वर्ग)। अंत में सहा. प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता में भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे, सहा. प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, सी. बी. मिश्र, टी. आर. राहंगडाले, डॉ. रश्मि पाण्डेय, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. वी. के. झा, आनंद कु. पैकरा, डॉ. सलीम किस्पोट्टा, दीपचंद एक्का, नीरजा भगत के साथ-साथ प्रबंधन के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This