“अगले चौदह दिनों के दौरान हम चंद्रमा से मिलने वाले डाटा का विश्लेषण और गणना करेंगे.”ISRO चेयरमैन एस सोमनाथ

Must Read

“अगले चौदह दिनों के दौरान हम चंद्रमा से मिलने वाले डाटा का विश्लेषण और गणना करेंगे.”ISRO चेयरमैन एस सोमनाथ

नई दिल्ली:इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कहा, “हम इस अभियान की कामयाबी से बहुत ख़ुश हैं. अब मिशन के अधिकतर वैज्ञानिक लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा.”उन्होंने कहा “चंद्रयान-3 पर तैनात सभी 5 वैज्ञानिक उपकरणों, जिनमें लैंडर और रोवर भी शामिल है, को अब चालू कर दिया गया है और इनसे हमें बहुत ही अच्छी गुणवत्ता का डाटा मिल रहा है.”उन्होंने बताया, “अगले चौदह दिनों के दौरान हम चंद्रमा से मिलने वाले डाटा का विश्लेषण और गणना करेंगे.” चंद्रयान मिशन में अब वैज्ञानिक लक्ष्यों को हासिल किया जाएगा.मिशन की कामयाबी के बाद एस सोमनाथ पहली बार त्रिवेंद्रम पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये जानकारी दी.

भारत ने 23 अगस्त को सफलतापूर्वक चंद्रयान 3 को चंद्रमा की सतह पर लैंड कराया था. चंद्रयान के साथ गया रोवर प्रज्ञान अब चांद की सतह पर है और उसने डाटा भेजना शुरू कर दिया.इसरो के मुताबिक़ चंद्रयान मिशन के पहले दो लक्ष्य, चंद्रमा की सतह पर सॉफ़्ट लैंडिंग और चंद्रमा की सतह पर रोवर का संचालन हासिल कर लिया गया है.अब मिशन के तीसरे लक्ष्य- चंद्रमा की सतह पर वैज्ञानिक प्रयोग और अध्ययन, पर काम किया जा रहा है.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This