छत्तीसगढ़ में ED ने चलाया तलाशी अभियान, छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

Must Read

ED conducts search operation in Chhattisgarh, objectionable documents seized during raid

रायपुर। ईडी ने रायपुर-भिलाई में 21 और 23 को कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। यह जानकारी ED ने ट्वीटर पर दी है.

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी के कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. भूपेश बघेल ने कहा, महादेव सट्टा ऐप पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. ईडी को तो महादेव सट्टा ऐप के सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए, जो कि देश बाहर बैठा है. जिस पर सरकार ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. लेकिन ईडी राजनीतिक रूप से कार्रवाई छत्तीसगढ़ में कर रही है.

आगे सीएम बघेल ने कहा, ईडी को शराब घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए. कोयला घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए. रमन सिंह को जवाब चिटफंड और पनामा पर देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा, बीते चुनाव में भी विनोद वर्मा को घेरे थे. मुझे भी गिरफ्तार किया गया था. भाजपा सीधा चुनाव नहीं लड़ पा रही है.

Latest News

प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… हैदराबाद के लिए आज से नई उड़ान सेवा शुरू, अब तीन उड़ानों का होगा विकल्प

रायपुर। प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए हैदराबाद जाने-आने का सफर अब और सुगम हो गया है. बजट एयरलाइंस...

More Articles Like This