अरुण साव के “कानून व्यवस्था बदहाल है“ वाले बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया

Must Read

अरुण साव के “कानून व्यवस्था बदहाल है“ वाले बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के “कानून व्यवस्था बदहाल है“ वाले बयान पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विधायक पर हुए हमले में प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है. गिरफ्तारी की गई है और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. गुंडाराज क्या होता है पिछले 15 साल में देख चुके हैं. इसेक साथ ही भाजपा प्रशिक्षण पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी को अपने स्थानीय नेताओं को भरोसा नहीं है. पूरे देश से इसलिए अपने विधायकों को इनकमिंग कर रहे हैं. यह प्रयास बीजेपी का नाकामयाब रहेगा. बाहर से आए विधायकों को जनता स्वीकार नहीं करेगी. इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी बढ़ेगा. चुनाव के लिए 11 राज्यों से भाजपा विधायक पहुंचे हैं.

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This