आज बन रहा शुभ संयोग, सावन के सातवें सोमवार के साथ नाग पंचमी

Must Read

आज बन रहा शुभ संयोग, सावन के सातवें सोमवार के साथ नाग पंचमी

आज सावन का सातवां सोमवार और आज सोमवार के दिन नाग पंचमी भी है यानी की आज मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ नाग देवता की भी पूजा की जाएगी। नागपंचमी हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि सोमवार को मनाई जाती हैं ।

सावन माह में जहां शिव मंदिरों में भक्तों के द्वारा भगवान भोले नाथ की पूजा की जा रही है। भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगती हैं तो वहीं आज भोलेनाथ के साथ-साथ नाग देवता की भी पूजा अर्चना होगी। मान्यता है कि आज के दिन नाग देवता और भगवान शंकर की विशेष पूजा आराधना की जाती है।

बता दें कि नाग पंचमी के दिन या सावन के समय अक्सर सपेरें नागों को पकड़कर गली-गली प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सपेरों को लेकर वन विभाग ने सख्ती दिखाई है। नाग पंचमी के दिन गली-मोहल्लों में बीन बजाकर सांपों के दर्शन कराने वाली सपेरों पर पाबंदी रहेगी। सपेरों पर विशेष निगरानी की जाएगी। सपेरे सांप को लेकर गली गली प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This